Whatsapp की ये ट्रिक आपको कोई नहीं बताता | Whatsapp's best hidden tricks

Whatsapp की ये ट्रिक आपको कोई नहीं बताता | Whatsapp's best hidden trick

Whatsapp-tricks-and-tips, whatsapp

दोस्तों आप सभी स्मार्टफोन जरूर यूज़ करते होंगे, और अगर यूज़ करते हैं तो व्हाट्सप्प का यूज जरूर करते होंगे। आप सभी जानते ही होंगे की व्हाट्सप्प इस समय दुनिया का सबसे अच्छा मैसेंजर बन चुका है।

और अब कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण तो इसका इस्तेमाल काफी बढ़ चुका है। 

तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है ऐसी ट्रिक जिससे आप अपने व्हाट्सएप्प
को बहुत ही इंट्रेस्टिंग और useful बना सकते है। 


हेलो मेरा नाम है आदर्श मिश्रा और आप सभी का मेरे ब्लॉग टेक्नोलॉजी टिप्स में स्वागत है। तो शुरू करते हैं अपनी पोस्ट 


Read message without friends 

know | बिना दोस्त के जाने उसका मैसेज पढ़े।



दोस्तों आपने देखा होगा की जैसे ही आपका कोई दोस्त आपका भेजा हुआ मैसेज पढता है तो आपके फ़ोन में उस मैसेज के सामने दो ब्लू टिक आ जाते हैं। इससे आपको पता चल जाता है की आपके दोस्त ने आपका मैसेज पढ़ लिया है। 


तो अगर आप चाहते है की आप किसी का मैसेज पढ़े और उसे पता ही न चले यानी उसके मैसेज पर वो ब्लू टिक न आये तो आप सही जगह पर आये हैं। जी हाँ आप ऐसा कर सकते है, तो बिना समय गवाएं जानते है।

यह भी पढ़ें-

ऐसा करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे ---

Step 1. सबसे पहले अपने Whatsapp जाएँ और 3 डॉट्स पर क्लिक करें। 


Step 2. फिर सेटिंग्स पर टैप करें। 




Step 3. अब Account पर टैप करें। 


Step 4. उसके बाद प्राइवेसी पर क्लिक करें। 



Step 5. अब वहां आपको Read reciepts का ऑप्शन मिलेगा


Step 6. उस ऑप्शन को बंद कर दीजिये। बस हो गया पूरा 



तो आप यह ट्रिक अप्लाई करके कोई भी मैसेज पढ़ेंगे तो भी मैसेज भेजने वाले को लगेगा कि अपने अभी उसका मैसेज नहीं पढ़ा है। 

तो दोस्तों है न यह एक इंट्रेस्टिंग ट्रिक, ऐसी ही और यूजफुल और बेहतरीन ट्रिक्स और टिप्स पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और नीचे कमेंट करके अपनी राय हमें दें।

Comments