Oppo का सबसे धांसू फ़ोन होने वाला है लांच

Oppo का सबसे धांसू फ़ोन होने वाला है लांच | 

Oppo A92 के फीचर्स हुए लीक |

Full Specification of Oppo A92


Oppo A92 स्मार्टफोन Oppo की लोकप्रिय ए-सीरीज़ का अगला हैंडसेट होगा
Oppo A92, oppo
Oppo A92 
मशहूर स्मार्टफोन कम्पनी ओप्पो की ए-सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन काफी पॉपुलर रहे हैं। 
अब इसी सीरीज का अगला फ़ोन A92 भी जल्द ही जारी होने जा रहा है, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है पर pricebaba.com की रिपोर्ट के अनुसार यह 19 जून 2020 तक रिलीज़ हो जायेगा।
हेलो फ्रेंड्स मेरा नाम है आदर्श मिश्रा और आप सभी का मेरे ब्लॉग टेक्नोलॉजी टिप्स पर स्वागत है।
मैं इस पोस्ट में आपको ओप्पो A92 के डिज़ाइन, फीचर्स, बैटरी, कैमेरा, स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में बताऊंगा।


    Design

    तो सबसे पहले बात करते है इस स्मार्ट फ़ोन के डिज़ाइन की......

    Oppo A92 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन ऑरोरा पर्पल, शाइनिंग व्हाइट और ट्वाइलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा। pricebaba.com द्वारा साझा किए रेंडर में फोन का शाइनिंग व्हाइट वेरिएंट देखने को मिल रहा है।
    पीछे की तरफ क्वाड रियर कैमरा और फ्रंट में सिंगल सेल्फी कैमरा नज़र आ रहा हैं। 
    पीछे चारों कैमरे रिएक्टेंगल में दिए गए हैं,  आगे की तरफ बायीं तरफ एक पंच होल डिज़ाइन कैमरा दिया गया है।
    फोन में पतले बेजल भी दिखाई दे रहे हैं।

    Features

    अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करते हैं 
    तो इसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है और 6.5 Inch का full HD + LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है।
    अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek का Dimensity 800 या Snapdragon 665 दिया जा सकता है । 

    साथ ही बात करे इसके Operating System की तो यह Android 10 पर run करेगा जो  ColorOS 7.1 को सपोर्ट करेगा

    Camera


    दोस्तों अब बात करते हैं इस फ़ोन के कैमरा की जिनमे कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है 

    इसमें  f/1.7 अपर्चर का 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा,  f/2.2 अपर्चर का  8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस  f/2.2  अपर्चर के साथ और 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर  f/2.2  अपर्चर के साथ दिया जा सकता है 



    सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। 




    Battery





    फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

    Specification

    No. Main Specifications
    1. Operating System Android 10
    2. System UI Color OS 7.1
    3. Ram 8 GB
    4. Storage 128 GB
    No. Display
    1.Display Size              6.5 Inch
    2. Resolution 1080 x 2340 Pixel, Ratio 19.5:9 (~403 PPI Density)
    3. TypeFHD + LCD
    No. Performance
    1.Chipset              Qualcomm Snapdragon 665
    2. Processor Octa-core (2 GHz, quad-core, cryo 260 + 1.8 GHz, quad-core, cryo 260
    3. GPUAdreno 610
    No. Camera Features
    1. Main Camera 48 MP f / 1.7 Primary Camera
    8 MP f / 2.2, Wide Angle, Ultra-Wide Angle Camera
    2 MP Camera
    2 MP, Depth Camera
    2. Front Camera 16 MP (f / 2.0) Camera
    3. FeaturesContinuous shooting, high dynamic range mode (HDR)
    4. Image Resolution 8000 x 6000 pixels
    No. Other News
    1.Battery5000 mAh (Li-ion),
    Non-removable
    2. Charging Type ⚡ Fast Charging
    3. USB Type C  ✔ Yes
    4. Color Varients 1.Twilight Black,
    2.Aurora Purple
    3.Shining White
    3. Finger Print Sensor ✔ Yes
    3.Other sensor light sensor, probability sensor, accelerometer, gyroscope
    3. Network Connectivity 4G
    3G
    2G
    GPRS
    EDGE

    Release date and Price

    दोस्तों यह स्मार्ट फ़ोन 14 जून 2020 तक रिलीज़ हो सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 21990 Rs. तक हो सकती है। 


    तो आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये, और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें। 

    Comments

    Post a Comment