Mi 10 5G India में हो गया है लांच | देखें स्पेसिफिकेशन
Mi 10 5G हो गया है लांच
Full Specification of Xiaomi Mi 10 5G
108 MP कैमरे से लैस यह फ़ोन Release हुआ
स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने हाल ही में Mi 10 5G सीरीज को लांच किया था।
स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi की Note सीरीज़ के स्मार्टफोन Mi 10 का 5G वेरिएंट अभी तक भारत में नहीं
आया था और पिछले महीने इसे भारत में लाने की तैयारी थी।
पर कोरोना महामारी के कारण भारत में लॉकडाउन लगा दिया गया था जिससे यह स्मार्टफोन लांच नहीं हो सका था।
अब कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस स्मार्टफोन के लांच की घोषणा कर दी है।
This is gonna evoke a lot of excitement.This is gonna #EvokeYourImagination.Mi fans, #Mi10 is launching on MAY 8th.Yes, just 4⃣ days to go for the #108MP phone and more...RT if you have been waiting for the launch date. pic.twitter.com/sFSfrpqIhB— Mi India (@XiaomiIndia) May 4, 2020
इसकी स्क्रीन का साइज 6.67 इंच है जोकि Full HD + कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है।
फ़ोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC दिया गया है जो पहले किसी भी फ़ोन में नहीं दिया गया है।
यह फ़ोन एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MiUI 11 पर चलता है।
Oppo का सबसे धांसू फ़ोन होने वाला है लांच | Oppo A92 के फीचर्स हुए लीक | जाने यहाँ
कोई भी सॉफ्टवेयर फ्री में कैसे डाउनलोड करें। जाने यहाँ
सबसे मुख्य फीचर इसका कैमरा है।
इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 108 MP का है साथ ही इसमें 13 MP का वाइड एंगल कैमरा,
2MP का पोर्ट्रेट लेंस और 2MP का माइक्रो लेंस दिया गया है।
बैक कैमरे से 8K क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
फ्रंट में बायीं तरफ पंच होल डिज़ाइन 20 MP का दमदार सेल्फी कैमरा है।
फ़ोन को पावर देने के लिए 4780 mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फ़ोन को अभी दो कलर ऑप्शन्स कोरल ग्रीन तथा ट्विलाइट ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है।
फ़ोन के प्राइस की बात करें तो इसका 8GB + 128GB का वैरिएंट 49999 Rs तक,
8GB + 256GB का वैरिएंट 54999 में लांच किया गया है।
यह फ़ोन अमेज़न और mi.com पर प्री-आर्डर के द्वारा आएगा, तथा प्री-आर्डर करने पर
10000 mAh का MI वायरलेस पॉवरबैंक भी मिलेगा।
साथ ही HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 3000 rs. तक का कैशबैक भी मिलेगा।
तो आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये, और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।
फ़ोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC दिया गया है जो पहले किसी भी फ़ोन में नहीं दिया गया है।
Oppo का सबसे धांसू फ़ोन होने वाला है लांच | Oppo A92 के फीचर्स हुए लीक | जाने यहाँ
फ़ोन को पावर देने के लिए 4780 mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Comments
Post a Comment